नंद नगरी के डीसी ऑफिस के बाहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका गया. यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला. संगठन के तमाम सदस्यों ने दिल्ली में ठंड से हुई मौतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और बेघर लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. देखें- ये पूरा वीडियो.
The effigy of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal was burnt outside the DC office of Nand Nagri. Activist of United Hindu front burnt the effigy of Kejriwal. They blamed Delhi government for the deaths due to cold in Delhi and accused them for ignoring the homeless people. Watch this video.