scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: एचएस फुल्का ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा

पोस्टमॉर्टम: एचएस फुल्का ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा

जाने माने वकील और आम आदमी पार्टी के नेता एचएस फुल्का ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. एचएस फुल्का ने कहा है कि केजरीवाल ने उनसे इस्तीफ नहीं देने को कहा था लेकिन उन्होंने तय कर लिया कि वो पार्टी में नहीं रहेंगे. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से फुल्का AAP से दूरियां बरत रहे थे.आम आदमी पार्टी छोड़ने के पीछे उन्होंने कहा है कि उन्होंने इस्तीफा इसलिए दिया ताकि फिर से अन्ना हजारे के आंदोलन जैसा मूवमेंट खड़ा कर सकें. फुल्का अब पंजाब में नशे के खिलाफ लड़ेंगे और एसजीपीसी को राजनीतिक पार्टी से मुक्त कराएंगे.

Senior advocate and activist HS Phoolka has resigned from the Aam Aadmi Party. Phoolka said he has submitted his resignation to party chief Arvind Kejriwal. He had contested the Lok Sabha elections in 2014 from Ludhiana on AAP ticket.

Advertisement
Advertisement