शीला दीक्षित को दिल्ली कांग्रेस का प्रेदश अध्यक्ष बनाया गया. प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस ने इसकी घोषणा की. माकन ने ट्वीट कर कहा मुझे विश्वास है कि शीला जी की अगुवाई में हम मोदी और केजरीवाल सरकार के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. अध्यक्ष बनने के बाद शीला ने कहा जिम्मेदारी सौंपने के लिए पार्टी का शुक्रिया. गठबंधन के सवाल पर शीला दीक्षित ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया.
Sheila Dikshit, Delhi's former chief minister, has been appointed president of Delhi Pradesh Congress Committee. Her appointment comes days after Ajay Maken resigned from the post citing poor health. The former Delhi Congress chief congratulated Dikshit on her appointment. He said the Congress will play the role of a opposition against the governments in the national capital and at the Centre.