दिल्ली की सूरत सुधारने के लिए जब सुप्रीम कोर्ट ने निगमों को निर्देश दिए तो बदइंतजामी और अतिक्रमण के बुरे दिन शुरू हो गए. अगले 15 दिनों में दिल्ली में सड़कों से जाम और पार्किंग की परेशानी कम होने लगेगी. सुप्रीम कोर्ट ने सख्त निर्देश दिए हैं कि फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटा जाए. निर्देश सभी निगमों के साथ- साथ दिल्ली सरकार, ईपीसीए, कैंटोनमेंट बोर्ड को भी हैं. यानी एक बात साफ है कि सुप्रीम कोर्ट की ये सख्ती जल्दी ही दिल्ली में कई बड़े बदलाव लेकर आने वाली है. देखिए पोस्टमॉर्टम.