आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच मतभेद एक बार फिर खुलकर सामने आ गए हैं. इस बार इन मतभेदों की वजह बनी है दिल्ली मेट्रो. जिसे केजरीवाल सरकार महिलाओं के लिए फ्री करने का प्लान बना रही है. लेकिन इसी मेट्रो में नेताओं को डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त करने को लेकर अब दोनों आमने सामने आ गए हैं.
The Narendra Modi government at the Centre and the Arvind Kejriwal government in Delhi engaged in war of words over the appointment of AAP leaders to the Delhi Metro Rail Corporation(DMRC) board of directors. Hitting out at AAP government, Union Housing and Urban Affairs Minister Hardeep Singh Puri said AAP cannot impose its whims and fancies on the DMRC. Watch Aao Bahas Karein for more details.