दिल्ली मे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के रोज आ रहे नए ट्विस्ट में आज एक नया एपिसोड जुड़ गया. गठबंधन से पहले सियासी रुख को भांपने और दूसरी पार्टी पर दबाव बनाने का सिलसिला अब अंतिम दौर में है. पहले गठबंधन में अपनी पार्टी को ऊपर रखने की कोशिशों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपनी जिद पर अड़ी दिख रही थी, लेकिन कुछ दिनों पहले कांग्रेस ने नरमी दिखाई और अब आम आदमी पार्टी भी गठबंधन की दिशा में ही कुछ संकेत दे रही है. गोपाल राय ने आज कहा कि वो गठबंधन के लिए कांग्रेस को एक और मौका देना चाहते हैं. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
In a last ditch effort to form an alliance with the Congress, the Aam Aadmi Party has postponed the nomination of its candidates, senior party leader Gopal Rai said Friday. The effort was being made to save the country from the Modi-Shah duo, he said. On Saturday, East Delhi candidate of AAP, Atishi, Chandini Chowk candidate Pankaj Gupta and North West candidate Guhan Singh were to file their nominations. Sources said AAP leader Sanjay Singh has proposed to the Congress that the party would not field its candidate from Chandigarh and give the grand old party outside support in the Union Territory, if an alliance is formed in Delhi with the 5:2 seat-sharing formula, five for the AAP and two for Congress.