scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टमः प्रदूषण को लेकर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल का प्रदर्शन

पोस्टमॉर्टमः प्रदूषण को लेकर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल का प्रदर्शन

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर जंतर मंतर पर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने प्रदर्शन किया. इस दौरान गोयल ने खुद तो एंटी पॉल्यूशन मास्क पहन रखा था, लेकिन लोगों को प्रदूषण में बेकार साबित होने वाला सर्जिकल मास्क दिया गया. दिल्ली में बीजेपी नेता उदित राज समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे. सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदूषण पर सख्त रुख अपनाया है. शीर्ष अदालत ने अवैध निर्माण से जुड़ी रिपोर्ट जमा नहीं करने से पर नाराजगी भी जताई. देखिए पोस्टमॉर्टम का पूरा वीडियो......

The politics has sharpen in Delhi over pollution. Union minister Vijay Goel staging a protest at the Jantar Mantar against rising pollution in Delhi. During this, Goyal himself wore anti-pollution mask, but people were given a surgical mask. Supreme Court has taken a tough stance on increasing pollution. The court also expressed resentment over not submitting the report related to illegal construction. See the full video of the postmortem......

Advertisement
Advertisement