scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: CAA के नाम पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा, DCP, ACP समेत 37 पुलिसवाले जख्मी

पोस्टमॉर्टम: CAA के नाम पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा, DCP, ACP समेत 37 पुलिसवाले जख्मी

पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले देश की राजधानी की सड़कों पर आज हिंसा ने जमकर तांडव किया. हक मांगने की आवाज़ धीरे धीरे हक छीन लेने की जिद बन गई. एक कानून के खिलाफ दो तबके अलग अलग बंटकर कानून ही हाथ में लेने लगे. देश का संविधान सभी नागरिकों को बराबर मानते हुए सभी को बराबर का हक देता है. बोलने की आज़ादी के साथ साथ विरोध जताने की आज़ादी भी देता है. दायरे में रहकर हक की मांग उठाने वालों को पूरी तरजीह दी जाती है. लेकिन हक छीनकर लेने की जिद से अराजकता फैलने का डर रहता है. पोस्टमॉर्टम में देखिए विशेष रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement