scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: दिल्ली का चुनाव होगा ख़ास, कई दिग्गज मैदान में

पोस्टमॉर्टम: दिल्ली का चुनाव होगा ख़ास, कई दिग्गज मैदान में

दक्षिणी दिल्ली से बॉक्सर विजेंदर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. विजेंदर सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार पर काम न करने का आरोप भी लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार महिला सुरक्षा और शिक्षा को आधार बनाकर चुनाव लड़ा जाएगा. उनके रोड शो में काफी लोग पहुंचे. वहीं चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश अग्रवाल ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. बीजेपी ने दिल्ली में अपने सातवें और आखिरी प्रत्याशी हंसराज हंस के नाम का ऐलान कर दिया है. वे उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. हंसराज हंस ने पीएम नरेंद्र मोदी को बादशाह बताया. भाजपा ने अपने सांसद उदित राज का टिकट रद्द कर दिया है. इस पर उदित राज ने कहा कि दलितों की आवाज उठाना बीजेपी में उनके लिए भारी पड़ा. देखिए दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण खबरें, दिल्ली आजतक के खास कार्यक्रम पोस्टमॉर्टम में.

Boxer Vijender Singh files his Nomination from South Delhi. Singer Hans Raj Hans Replaces sitting MP Udit Raj. Udit Raj oppose the decision of party. He warned party that party has to suffer. He says he will not contest as an Independent candidate. BJP is forcing him to leave the party, but he had not taken a decision on quitting. He will consult his supporters across the country. Watch the full episode of Postmortem to know what is happening in Delhi.

Advertisement
Advertisement