सियासी सरगर्मियों के बीच बिजली पानी के मुद्दे ने जब अपने तेवर दिखाए तो आरोप-प्रत्यारोप का दौर धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया. बिजली पानी जैसे मुद्दों के दम पर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर उसी बिजली पानी पर भरोसा जताया है. 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और पानी के बिलों पर छूट का ऐलान करके आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले अपना मास्टर स्ट्रोक खेल दिया. आम आदमी पार्टी के ऐलान में कमियां ढूंढने वाली बीजेपी ने पानी के बिल में मिलने वाली छूट में भेदभाव का आरोप लगाया. बीजेपी ने कहा कि जिन लोगों ने ईमानदारी से बिल भरा उन्हें भी इस छूट का लाभ मिलना चाहिए और उनकी भुगतान की हुई रकम वापस की जानी चाहिए. बस इसी पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में तकरार बढ़ी और आज आम आदमी पार्टी के नेता अपने सवालों की फेहरिस्त लिए बीजेपी सांसद विजय गोयल के घर पहुंच गए। विजय गोयल घऱ पर नहीं मिले तो आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए.