देश की राजधानी में जब दूषित पानी पर सियासत गरमाई तो आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया. मामले की शुरुआत तब हुई जब 21 राज्यों में सबसे खऱाब पानी दिल्ली का होने की रिपोर्ट सामने आई. ब्यूरो ऑफ इंडियान स्टैंडर्ड यानी बीआईएस की जांच में दिल्ली के पानी में ज़हर मिला तो दिल्ली सरकार ने पानी के सैंपल पर ही सवाल खड़े कर दिए. पहले तो सवाल सैंपल और जांच के तरीके पर उठ रहे थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगा दिए. आम आदमी पार्टी का दावा है कि केंद्र सरकार आरओ बनाने वाली कंपनियों के मुनाफे के लिए काम कर रही है.