चुनावी सुगबुगाहट ने सियासी हलचल बढ़ाई तो प्रचार और चुनावी रैलियों के सिलसिले की शुरुआत हो गई. वक्त के साथ प्रचार और जनता से जुड़ने का तरीका भी बदल रहा है और अब सोशल मीडिया और मोबाइल को जनता तक पहुंचने का जरिया बनाया जा रहा है. अपने सियासी होम ग्राउंड दिल्ली में एक बार फिर सत्ता हासिल करने को बेकरार आम आदमी पार्टी ने भी जनता से जुड़ने के लिए तकनीक का सहारा लिया है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के नाम से अरविंद केजरीवाल ऐप की शुरुआत की गई है. सिर्फ मोबाइल पर ही नहीं केजरीवाल ने अब कार्यकर्ताओं से मिलना भी शुरू कर दिया है. द्वारका और जनकपुरी में केजरीवाल की दो जगहों पर कार्यकर्ता सम्मेलन किया.