देश की राजधानी गहरे धुंध या कहें स्मॉग की चपेट में है. आज तीन दिन हो गए जब आसमान में सूरज तक साफ नहीं दिख रहा. विजिबिलिटी इतनी गिर गई है, मानों दिसंबर का कोहरा हो. तीन दिन से हवा का स्तर लगातार गिर रहा है. तमाम इलाकों में हवा का स्तर यानी एक्यूआई 400 के पार है. यानी हवा की क्वालिटी खतरनाक श्रेणी में है, जो स्वास्थ्य के लिए वाकई खतरनाक है.