scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में लगे सीएम केजरीवाल के कार्टून वाले पोस्‍टर, लिखा- सबसे बड़ा लुटेरा

दिल्ली में लगे सीएम केजरीवाल के कार्टून वाले पोस्‍टर, लिखा- सबसे बड़ा लुटेरा

बीजेपी आम आदमी पार्टी को शिक्षा घोटाले पर घेरने की कोशिश में जुटी है. बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने पांच लाख की कक्षाओं को 25 लाख और 28 लाख रुपये में बनवाया है. बीजेपी का आरोप है कि क्लास रूम बनवाने में करीब 2 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. इसी सिलसिले में दिल्ली के कई इलाकों में मुख्यमंत्री केजरीवाल के ख़िलाफ़ अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों पर नीचे बीजेपी अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम है. गुरुवार को लुटियंस दिल्ली जोन के कई इलाकों में ऐसे होर्डिंग्स लगे नजर आए जिनमें केजरीवाल पर कार्टून बनाकर सीएम को कटघरे में खड़ा किया गया है. देखें वीडियो.

BJP is continuously targeting AAP for an alleged scam of 2 thousand crore. BJP has accused the AAP of spending 25 to 28 lakh rupees on the construction of one classroom, when the cost of one classroom should be around 5 lakh. In the following matter, cartoon posters of CM Arvind Kejriwal have been spotted in Lutyens Delhi zone. On these posters name of BJP Akali leader Manjinder Singh Sirsa is mentioned. Watch video.

Advertisement
Advertisement