आम आदमी पार्टी सरकार का मेट्रो और डीटीसी-क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर देने का ऐलान सवालों के घेरे में है. बीजेपी ने इस मुद्दे पर सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. जबकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है सरकार के एलान से दिल्ली की जनता खुश है और बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. देखें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से एक्सक्लूसिव बातचीत.
Prior to the assembly elections in Delhi, the AAP has announced free travel for the women of Delhi in metro and DTC buses. But, the BJP has already put this announcement of Arvind Kejriwal under some questions. The BJP has targeted Arvind Kejriwal over the announcement whereas deputy CM of Delhi Manish Sisodia has said that the people of Delhi are happy with this decision of the government.