scorecardresearch
 

एडिलेड टेस्ट: चौथे दिन का खेल खत्‍म, भारत 166/6

टीम इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्‍ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

टीम इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्‍ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए.
एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 500 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक 166 रनों के कुल योग पर अपने छह विकेट गंवा दिए.

Advertisement

भारत को अब भी जीत के लिए 334 रनों की जरूरत है, जबकि उसके चार विकेट शेष हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इशांत शर्मा (2) और वृद्धिमान साहा (शून्य) नाबाद लौटे.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 14 रन के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर पवेलियन लौट गए. गम्भीर को तीन रन के निजी योग पर रेयान हैरिस ने विकेट कीपर ब्रैड हेडिन के हाथों कैच कराया.

गम्भीर के आउट होने के बावजूद कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने अपना आक्रामक रुख जारी रखा और उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 66 रन जोड़े. सहवाग को 62 रन के निजी योग पर स्पिनर नेथन लियोन ने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के हाथों कैच कराया. सहवाग ने 53 गेंदों पर 12 चौके लगाए.

Advertisement

द्रविड़ 25 रन के निजी योग पर हैरिस के दूसरे शिकार हुए. हैरिस ने द्रविड़ को माइकल हसी के हाथों कैच कराया. अपने 100वें अंतर्राष्ट्रीय शतक से एक कदम दूर सचिन तेंदुलकर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. तेंदुलकर को लियोन ने एड कोवान के हाथों कैच कराया.

वीवीएस लक्ष्मण के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा. लक्ष्मण को 35 रन के निजी योग पर लियोन ने शॉन मार्श के हाथों कैच कराया.

पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली 22 रन बनाकर बेन हिल्फेनहास के एक सीधे थ्रो पर रनआउट हुए. कोहली और लक्ष्मण ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े. आस्ट्रेलिया की ओर से लियोन ने तीन जबकि हैरिस ने दो विकेट झटके.

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 167 रन बनाकर घोषित की. आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 332 रनों की बढ़त प्राप्त थी.

आस्ट्रेलिया की ओर से चौथे दिन के खेल की शुरुआत गुरुवार के नाबाद लौटे बल्लेबाज कप्तान माइकल क्लार्क (9) और पोंटिंग (1) ने की. आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक तीन विकेट पर 50 रन बनाए थे.

क्लार्क 37 रन के निजी योग पर उमेश यादव की गेंद पर विकेट कीपर साहा के हाथों कैच आउट हुए. उन्होंने 43 गेंदों पर चार चौके लगाए. क्लार्क और पोंटिंग ने चौथे विकेट के लिए 71 रन जोड़े.

Advertisement

अनुभवी बल्लेबाज हसी 15 रन के निजी योग पर इशांत की गेंद पर पगबाधा आउट हुए जबकि पोंटिंग (60) और हेडिन (11) नाबाद लौटे. पोंटिंग ने 96 गेंदों पर पांच चौके लगाए.

उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया की पहली पारी सात विकेट पर 604 रन बनाकर घोषित करने के बाद भारत की पहली पारी 272 रनों पर सिमट गई थी.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जहीर खान, इशांत शर्मा और उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया: एड कोवन, डेविड वार्नर, शॉन मार्श, रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क (कप्तान), माइकल हसी, हैडिन (विकेटकीपर), पीटर सिडल, हैरिस, बेंजामिन हिल्फेनहॉस और लियॉन.

Advertisement
Advertisement