आज नहाय खाय के साथ देश में छठ महापर्व का शुभारंभ हो गया है और इसी के साथ दिल्ली में राजनीति भी अपने चरम पर पहुंच गई है.
पहले बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर छठ घाटों पर गंदगी के मसले को लेकर हमला बोला तो वहीं अब इस मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल सरकार और बीजेपी पर पूर्वांचलियो की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा दिया.
कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्वांचली नेता महाबल मिश्र ने कहा कि छठ घाट पर दिल्ली सरकार राजनीति कर रही है.
जहां हर साल दिल्ली के लिए पानी छोड़ा जाता था, वहीं इस साल हरियाणा सरकार ने एक लीटर भी पानी नहीं छोड़ा.
महाबल मिश्रा यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी अगर एक पत्र दिखा दे हरियाणा सरकार को लिखा हुआ तो वो राजनीति छोड़ देंगे.
वहीं, दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दिल्ली सरकार पर बिना किसी काम के क्रेडिट लेने का आरोप लगाया है.
पोस्टर बैनर लगाकर दिल्ली सरकार क्रेडिट ले रही है, जबकि हर जगह हालात बहुत खराब है.
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि छठ महापर्व है. पर दिल्ली के छठ घाटों पर गंदगी की हालत ये है कि पैर रखने की जगह नहीं है और वहां पर केजरीवाल सरकार बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगा कर अपना प्रचार कर रहे हैं.