हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रदेशों में संगठनात्मक बदलाव में जुट गई है. हार से उबरने की कोशिश करते हुए कांग्रेस नेतृत्व अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. कांग्रेस संसदीय दल को संबोधित करते हुए बुधवार को ही सोनिया गांधी ने सांसदों और कार्यकर्ताओं से इस हार को भूल कर आगे बढऩे का संदेश दिया था. जिस पर खुद अमल करते हुए सोनिया ने दिल्ली में जय प्रकाश अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर करते हुए शीला कैबिनेट के सबसे ऊर्जावान मंत्री और आम आदमी पार्टी की लहर में भी अपनी सीट बचाने वाले अरविंदर सिंह लवली को तत्काल प्रभाव से प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप दी है.
उधर छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री चरणदास मंहत की जगह विधायक और पूर्व मंत्री भूपेश बघेल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सोनिया गांधी ने बुधवार को ही पूर्व सांसद जॉन एफ. फर्नांडिस को गोवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपी थी.