दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सरकार बनाने के अपने फैसले के पीछे के तर्क एक वीडियो मैसेज के जरिए समझाए. फेसबुक समेत कई सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पोस्ट किए गए इस मैसेज में अरविंद केजरीवाल नजर नहीं आते हैं. इसमें उनकी आवाज सुनाई देती है. वह वीडियो के जरिए जनता को बीजेपी और कांग्रेस की समर्थन देने या न देने की राजनीति समझाते हैं और बताते हैं कि कैसे पारदर्शी ढंग से आम आदमी पार्टी ने जनमत संग्रह का नतीजा जानने के बाद सरकार बनाने का फैसला किया. वीडियो की बैकग्राउंड में इस दौरान देशभक्ति के गीतों का म्यूजिक चलता रहता है. इस वीडियो को पांच भाषाओं(हिंदी, इंगलिश, मलयालम, तमिल और तेलुगू) में पोस्ट किया गया है.
इसके साथ केजरीवाल का एक नोट भी है. केजरीवाल लिखते हैं कि कांग्रेस का बाहर से समर्थन है. हमारा उनके साथ किसी भी किस्म का गठजोड़ नहीं है. नई सरकार सिर्फ आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो लागू करेगी. केजरीवाल ने कहा कि अगर कांग्रेस समर्थन वापस ले लेती है और सरकार गिर जाती है, तो पार्टी फिर जनता के पास जाएगी. वह सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस के साथ समझौते नहीं करेगी. इसके साथ ही केजरीवाल ने दोहराया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह तक दिल्ली लोकायुक्त बिल पास हो जाएगा.
देखें केजरीवाल का वीडियो संदेश