दिल्ली में त्योहार की खरीदारी जोरों पर है और इसकी चमक को और निखारा है एक खास हार ने. इस हार की कीमत है पूरे साढे़ सात करोड़. हैदराबाद से आया है ये बेशकीमती हार. मुगल काल का ये हार बेशकीमती इसलिए हैं क्योंकि ये लगभग 450 साल पुराना बताया जा रहा हैं. ये नायाब बसरा मोतियों से बना है.