गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट में चल रही बहुचर्चित आरूषि-हेमराज मर्डर केस की सुनवाई के दौरान सीबीआई के आईओ एजीएल कौल ने बचाव पक्ष के वकील द्वारा पूछे गए करीब 50-60 सवालों के जवाब दिए. इस दौरान आईओ ने जहां ये दावा किया कि राजेश तलवार ने गोल्फ स्टिक से आरूषि और हेमराज पर हमला किया. कौल ने ये भी कहा कि कातिलों ने आरुषि का गला बेड पर ही रेत दिया जबकि हेमराज का धारदार हथियार से छत पर गला रेता.