दिल्ली वालों यानी दिल्ली में रहने वालों के लिए आने वाले दिनों में एक नई चुनौती खड़ी होने वाली है. जी हां अब यहां रहने वालों को साबित करना होगा कि वो दिल्ली के या कहें कि भारत के वैध नागरिक हैं और निवासी हैं. दरअसल दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान के लिए बीजेपी ने NRC की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में भी असम जैसी NRC की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए. इस बारे में उन्होने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी भी लिखी है. देखिए कार्यक्रम.