एक बार फिर दिल्ली गैंगरेप से दहल उठी और इस बार गैंगरेप का शिकार हुई है 13 साल की मासूम बच्ची. इस मासूम के साथ जो कुछ हुआ उसकी गुनहगार दो लड़किया भी हैं. जो उसे बहाने से बुलाकर कार तक ले गईं थी. जिसमें मौजूद दो लड़कों ने मासूम के साथ गैंग रेप किया. पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी को पकड़ा है जो नाबालिग है.