भक्तों की भीड़ से भर रहा है शिरडी के साईंबाबा का दरबार और यही भक्त भर रहे हैं साईंबाबा का खजाना. दुनिया का कोने-कोने से साईंभक्त आए हैं शिरडी, बाबा के दर्शन करने. इन्ही भक्तों में से दो भक्तों ने बाबा के दरबार में सोने की घंटी और सोने का लोटा चढ़ाया है.