नोएडा में एक लाल रंग की वैन से पनीर बरामद किया गया है. बुलंदशहर से आ रही इस लाल रंग की वैन के शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ी थी़ पुलिस ने इसे रोका तो था काली फिल्म के चक्कर में, लेकिन जब अंदर झांका तो खेल कुछ और निकला.