ट्रेड फेयर की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. इस बीच जनता की सहूलियत के हिसाब से टिकटों की बिक्री के इंतज़ाम किए जा रहे हैं. 14 नवंबर से 26 मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेड फेयर के टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे. चूंकि 14 से 18 नवंबर तक ट्रेड फेयर बिज़नेस डेलीगेट्स के लिए है, इसलिए 18 तक इन स्टेशनों पर बिज़नेस टिकट्स ही मिलेंगे, जो कि 400 रुपए के हैं. आम लोगों के लिए ट्रेड फेयर 19 नवंबर से चालू होकर 27 नवंबर तक चलेगा.