पुलिस लाख दावे करे, लोग सड़क पर उतरें लेकिन हकीकत ये है कि राजधानी में दरिंदों पर कोई लगाम नहीं है. अभी गुड़िया एम्स में ही भर्ती है लेकिन पिछले 24 घंटे में ही राजधानी में रेप के तीन मामले हुए. हद तो ये है सभी वारदातें नाबालिगों के साथ ही हुईं.