और अब बात उस पुल की, जो नदी से क्या चोरी हुआ, पूरे बंदोबस्त को मझदार में लाकर खड़ा कर दिया. सबसे बड़ा सवाल ये कि 2000 किलो वजन के उस पंटून पुल के एक तियाही हिस्से यानी करीब 30 टन के कबाड़ की धूल पुलिस की आंखों में चोरों ने झोंक दी और पुलिस अब जाकर हरकत में आ रही है. वाकई कमाल है दिल्ली की पुलिस.