पिछले 37 दिनों से 58 परिवार भूख हड़ताल पर बैठे हैं. यह लोग घर की जमीन न मिल पाने की वजह से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दफ्तर के बाहर अपनी मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. साल 2007 में वसंत कुंज के नंगला देवत गांव के 122 परिवारों की जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एयरपोर्ट विस्तार के तहत पूरे गांव की 63 एकड़ जमीन को अधिग्रहित कर लिया गया था.सरकार ने वादा किया था कि जमीन के बदले जमीन और घर के बदले घर मिलेगा, लोगों ने खुशी-खुशी अपनी जमीन दे दी. 64 परिवारों को नए बसे नंगला देवत गांव में जमीन मिल गई पर इनका आरोप है कि बाकि 58 परिवारों के साथ धोखा किया गया है. उनसे किए वादे से एयरपोर्ट अथॉरिटी मुकर गया. पिछले 9 साल में 58 परिवार के लगभग 300 लोग प्रभावित हुए है. ये सभी परिवार बीते सालों से किराए के मकानों में रह रहे हैं. इनका कहना है कि इसकी वजह से बच्चों का स्कूल छूट गया है और कई लोगों का रोजगार छूट गया है. बेघर हुए ये सभी परिवार अनुसूचित जाति से है, इनका कहना है कि ये लोग पिछले 9 साल से दर-दर ठोकरें खा रहे है पर कोई मदद को नहीं मिली है. उन्होंने एलजी से लेकर मुख्यमंत्री तक सबको चिट्ठियां लिख दी पर कुछ नहीं हुआ.