दिल्ली के मायापुरी रेडिएशन कांड में पुलिस ने डीय़ू के छह प्रोफेसरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. डीयू के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट से नीलाम किए गए एक रेडिय़ोएक्टिव गामा इररेडियेटर की वजह से बीते साल मायापुरी स्क्रैप बाजार में रेडिएशन हो गया था और कई महीनों तक यहां के तमाम कारोबारी दहशत के साये में जीने को मजबूर हो गए थे.