फरीदाबाद में स्कूल बस से लौट रही 6 साल की शबनम बस से उतरने के लिए दरवाज पर खड़ी थी. बस वाले ने तेज गति के साथ टर्न लिया और इस दौरान शबनम बस से गिरी और बस का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजरा गया. शबनम की इस दुर्घटना में मौत हो गई.