आरुषि तलवार और हेमराज हत्याकांड मामले में आरुषि की मां नूपुर तलवार जेल में बंद हैं, लेकिन उनके मन में आज भी आरुषि जिंदा है. जेल की कोठरी में उनकी ममता जाग गई है और वे जेल में पल रही एक बच्ची को गोद लेना चाहती हैं.