एयरपोर्ट मेट्रो के जल्दी शुरु होने की उम्मीदें धुंधला रही हैं. तकनीकी खराबी और सिविल स्ट्रक्चर में हुई टूट-फूट की वजह से बंद की गई मेट्रो को एक महीने के भीतर शुरु करने का दावा किया गया था, लेकिन रिपेयर नहीं हो पाने की वजह से अभी इसमें दो महीने का वक्त और लग सकता है.