ज्यों-ज्यों क्रिकेट वर्ल्ड कप की तारीख नजदीक आती जा रही वैसे-वैसे क्रिकेट प्रेमियों पर इसका खुमार भी चढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक आनंद राज आनंद नोएडा के स्टेडियम में टीम में जोश भरने के लिए थीम सॉग ‘जोश में हैं इंडियन ....जोश में’ की शूटिंग करने पहुंचे. इस मौके पर लोगों का उत्साह देखने लायक था.