भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे मंगलवार को आमरण अनशन पर बैठ रहे हैं. वह देश में एक लोकपाल की जगह जन लोकपाल विधेयक लाने की मांग कर रहे हैं, जिसके दायरे में आम नौकरशाहों, सांसदों समेत प्रधानमंत्री को भी लाया जा सके.