दिल्ली वालों को लग सकता है महंगाई का एक और झटका, सीएनजी के दाम बढने के साथ ही अब ऑटोवालों ने दोगुना किराया करने की मांग रख दी है. यूनियन का कहना है कि जून 2010 में जब ऑटो का किराया बढ़ा था, तब सीएनजी के रेट 21 रुपये 90 पैसे किलो था जो अब बढ़कर 38 रुपए 35 पैसे किलो हो गया है.