भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जिस आंदोलन को बाबा रामदेव, निर्णायक जंग कह रहे हैं, उसमें तेवर और धार कहीं खोई हुई सी लग रही है. इस बीच जिस तरह से अन्ना हजारे के आंदोलन में अन्ना टोपी की मांग बढ़ी थी, रामदेव के आंदोलन में भी रामदेव टोपी की मांग काफी हुई.