त्यौहारों का मौसम है और दिल्ली में बाहर से आए लाखों लोग इस सीज़न में घर जाते हैं. जाहिर है आजकल रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ है. ऐसे में कॉमन सेंस यही कहता है कि रेलवे को इस सीज़न में ज़्यादा इंतज़ाम करने चाहिए. लेकिन दिल्ली आजतक आपको दिखाएगा कि कैसे रेलवे को इस फेस्टिव सीज़न से कोई लेना देना नहीं. मुसाफिर पिसते हैं पिसें, उन्हें क्या.