बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण रिश्वतखोरी के आरोप में दोषी पाए गए हैं. मामला 2001 से सीबीआई की खास अदालत में चल रहा था. बंगारू की रिश्वत लेती तस्वीरें एक पोर्टल ने जारी की थीं.