आजकल बाथरूम भी बन चुका है हमारे घर का एक अहम हिस्सा. जिस तरह हम अपने लाइफस्टाइल को टिप टॉप रखते हैं. उसी तरह अब हम अपने बाथरूम को भी बनाते हैं स्टाइलिश और ट्रेंडी और मार्केट में एसे कई स्टोर्स हैं जहां से आप कर सकते हैं बाथरूम के लिए एक्सक्लूसिव शॉपिंग. उन्ही में से एक है 'एफसीएमएल' जो मौजूद है सुल्तानपुर में. यहां आ कर आप ले सकते है अपने बाथरूम के लिए कुछ हाई एंड, स्टाइलिश और दिलचस्प बाथरूम फिटिंग्स.