नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित एनच-7 वीकेंड फेस्टिवल में मशहूर सितार वादक अनुष्का शंकर के परफार्मेंस ने लोगों को संगीत के जादू में डुबा दिया. अनुष्का के जोरदार परफार्मेंस ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए पूरी शाम यादगार बना दी. इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे.