11 साल का मासूम चिराग. हर रोज की तरह स्कूल बस से उतरकर घर जा रहा था. रास्ते में वो फिसलकर एक गडढे में जा गिरा. गड्ढे में पानी तो कम था लेकिन उसमें करंट था, जिसने इस घर का चिराग बुझा दिया.