गाज़ियाबाद में पुलिस चौकी से महज पचास कदम की दूरी पर एक कारोबारी से बाइकरों ने साढ़े सात लाख रुपए लूट लिये. अनाज व्यापारी श्याम के साथ ये वारदात दिनदहाड़े हुई. श्याम गोविंदपुरम अनाज मंडी में कारोबार करते हैं. श्याम स्कूटर से ये रुपये जमा करने बैंक जा रहे थे कि तीन बाइक सवार आए और लाखों की रकम छीन कर फरार हो गए.