दिलशाद गार्डन में बने एक फुट ओवर ब्रिज को लेकर कैग ने अपनी रिपोर्ट में शीला सरकार पर सवाल उठाए हैं. दरअसल फुट ओवर ब्रिज पर आते जाते समय लोगों को सुविधा हो, इसके लिए एक करोड़ 76 लाख के एस्क्लेटर खरीदे गए. बाद में एस्क्लेटर की जगह लिफ्ट लगा दिया गया, लेकिन एस्क्लेटर कहां गए, इसका जवाब किसी के पास नहीं है.