फिर महंगा होगा एक रुपए अस्सी पैसे प्रति लीटर पेट्रोल.महंगे पेट्रोल की मार ने देश को बेचारा बना दिया है .जी हां मनमोहन सिंह की सरकार ने महंगाई से कोड़े से मार मार कर देश की यही हालत कर दी है. आकंड़े बताते हैं कि 2004 से अबतक मनमोहन सिंह के रहते 100 फीसदी महंगा हुआ है पेट्रोल. यानि मनमोहन सिंह मिस्टर क्लीन की जगह मिस्ट हंड्रेड परसेंट महंगे हो गए हैं.