लोकपाल विधेयक बनाने के लिए 97 घंटों तक आमरण अनशन पर बैठे गांधीवादी और समाज सुधारक अन्ना हजारे की करीब-करीब सभी मांगों को शुक्रवार की रात स्वीकार कर चुकी सरकार ने शनिवार सुबह इस विधेयक के मसौदो को अंतिम रूप देने के लिए संयुक्त समिति के गठन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना की प्रति प्राप्त होने के बाद हजारे ने सुबह 10.30 बजे अपने साथियों के साथ अनशन समाप्त किया.