दिल्ली से गायब कैश वैन बरामद हो गई है. इसे फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके से बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि कैश वैन में जीपीआरएस भी नहीं लगा हुआ था और वैन के ड्राइवर और गन मैन का पता भी फर्जी पाया गया.