हाल ही में एमसीडी का मुख्यालय दिल्ली की सबसे आलीशान बिल्डिंग श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में शिफ्ट हुआ है. एमसीडी के नेता और अफसर अभी इस इमारत की खूबियों पर ठीक से इतरा भी नहीं पाए थे कि अब एमसीडी पर बटवारे की तलवार लटक गई है.