वेस्ट दिल्ली का राजौरी गाडर्न एरिया भी अब बन चुका है शॉपिंग के लिए एक परफ़ेक्ट डेस्टिनेशन क्योंकि यहां भी खुल चुके हैं ढेर सारे मॉल्स और आज हम उन्ही में से एक मॉल में हम आपको ले कर चलेंगे..जिसका नाम है सिटी स्केवर मॉल. ये मॉल मेट्रो स्टेशन के बेहद नज़दीक है. राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन से नीचे उतरिए और सामने आप को दिख जाएगा ये मॉल.