गर्मियों का मौसम आते ही ऐसी चीज़ों की सेल बहुत बढ़ जाती है जो हमें रखती है कूल. इन्ही में से एक है सनग्लासेस जो हमें गर्मियों में बचा कर तो रखते ही है, साथ ही रखते है हमारी आंखो का खयाल. चलो बाज़ार में कीजिए धूप के चश्मों की शॉपिंग.